मणिपुर में हेरोइन, ‘ब्राउन शुगर’ समेत कई मादक पदार्थ जब्त किए गए, दो लोग गिरफ्तार..

मणिपुर में हेरोइन, ‘ब्राउन शुगर’ समेत कई मादक पदार्थ जब्त किए गए, दो लोग गिरफ्तार..

इंफाल, । मणिपुर के थौबल जिले में दो लोगों से ‘ब्राउन शुगर’ और हेरोइन समेत कई मादक पदार्थ जब्त किए गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को लिलोंग हाओरीबी इलाके के वांगमायुम बारुल आलम के घर तलाशी अभियान के दौरान ये मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस ने कहा, ”अभियान के दौरान, उसके घर से कई मादक पदार्थ बरामद हुए। 3.9 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’, सात साबुन के डिब्बे जिनमें संभवत: हेरोइन चूरा (12 ग्राम प्रति केस) था और 100 मिलीलीटर की कोडीन की सात बोतलें बरामद की गईं।”

अधिकारी ने बताया कि बारुल आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसी जिले के दारुल उलूम माखा में यांगखुबाम हाफी के घर से 1.14 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की। पुलिस ने बताया कि यह रकम मादक पदार्थ की बिक्री से मिली थी, साथ ही वहां से कई तरह के कैप्सूल भी जब्त किए गए। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button