मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार..
मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार..

इंफाल, 27 जून । मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के दो सक्रिय कैडर को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर जिले के केबुल लामजाओ पुलिस थाना क्षेत्र के चंपू खांगपोक के पास से एक उग्रवादी को पकड़ा गया। उसके पास से एक मैगजीन और 9 एमएम पिस्तौल बरामद की गई। इसके बाद इलाके की तलाशी में पता चला कि उग्रवादियों द्वारा अस्थायी पारगमन शिविरों और ठिकानों के रूप में विशेष तौर पर बनाई गई तैरती झोपड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। छापेमारी में कंबल, गैस स्टोव, टेबल फैन, प्रेशर कुकर और बर्तन सहित कई रसद सामग्री बरामद हुई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इन झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया है।
सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के अंतर्गत पोरोमपट के सोइबाम लेइकाई से एक अन्य उग्रवादी को गिरफ्तार किया। इसके अलावा सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर पुलिस स्टेशन के नचौ अवांग लेइकाई में एक स्थान से हथियार बरामद किए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट