भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री की अंतिम शूटिंग के लिये लंदन रवाना हुये करण टैकर…

भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री की अंतिम शूटिंग के लिये लंदन रवाना हुये करण टैकर…

मुंबई, 29 अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता करण टैकर अपनी आने वाली थ्रिलर वेबसीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री की अंतिम शूटिंग के लिये लंदन रवाना हो गये हैं। सीरीज भय: द गौरव तिवारी मिस्ट्री ,भारतीय पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी के जीवन पर आधारित होगा। गौरव तिवारी वास्तविक जीवन में एक पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर थे, जिन्होंने अदृश्य रहस्यों को उजागर करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। दिल्ली के द्वारका स्थित उनके घर पर सात जुलाई 2016 को उनका शव मिला था। सुपरनैचुरल शक्तियों की इस कहानी में करण टैकर ,गौरव तिवारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस सीरीज में में कल्कि कोचलिन, दानिश सूद और सलोनी बत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं। करण टैकर, जिन्होंने खाकी: द बिहार चैप्टर और स्पेशल ऑप्स जैसी धमाकेदार थ्रिलर में वर्दीधारी पुरुषों की भूमिका निभाने में महारत हासिल की है, अब भय में गौरव तिवारी की भूमिका निभाने के लिये तैयार हैं।करण फिलहाल शूटिंग के अंतिम चरण के लिए लंदन जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा की एक झलक साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, यह एक पार्टी है जब काम का सप्ताह जन्मदिन के सप्ताह के साथ मेल खाता है। #लंदनबाउंड, दोहरे जश्न का संकेत देते हुए।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button