बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र को स्वाभिमान से जीने की राह दिखाया: संजय राऊत
बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र को स्वाभिमान से जीने की राह दिखाया: संजय राऊत
बाला साहेब ठाकरे को उनकी 96वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

मुंबई, 23 जनवरी। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने महाराष्ट्र को स्वाभिमान से जीने की राह दिखाया। बाला साहेब ठाकरे की वजह से आज देश के किसी भी हिस्से में मराठी व्यक्ति आदर व सम्मान पा रहा है। बालासाहेब ठाकरे भले ही हमारे बीच नहीं हैं ,लेकिन उनकी आत्मा अजर अमर है।
संजय राऊत रविवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहाकि आज बालासाहेब ठाकरे का 96वीं जयंती है, अगर आज बालासाहेब ठाकरे जीवित रहते तो महाराष्ट्र तथा देश की हालत कुछ और ही रहती। बालासाहेब ठाकरे हमेशा सच्चाई,
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विदेशी मुद्रा भंडार 2.23 अरब डॉलर बढ़कर 634.96 अरब डॉलर पर
ईमानदारी को पसंद करते थे और आम आदमी की आवाज बना करते थे। राऊत ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की वजह से वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने बहुत से लोगों को स्वाभिमान व सम्मान के साथ जीना सिखाया है।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन पर रविवार को शिवाजी पार्क पर उनकी प्रतिमा को श्रद्धांजलि देने के लिए राज्यभर से शिवसैनिक पहुंच रहे हैं। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी बालासाहेब को उनके जन्मदिन पर नमन किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोविड के बावजूद 2021 में गुरुग्राम मे कार्यालय स्थल की मांग दोगुनी हुई, नोएडा में भी मामूली वृद्धि