बस पलटने से एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल…
बस पलटने से एक की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल…

मैहर, 18 मई। मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के निकट एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात बैंगलुरू से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही निजी यात्री बस राष्ट्रीय राजमार्ग तीस पर अमदरा थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के निकट अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे मे प्रमोद शर्मा (47) निवासी गोरखपुर की मौत हो गई, जबकि घायलों को मैहर के शासकीय अस्पताल ले जाया गया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट