फ्लोरिडा में ट्रेन और दमकल गाड़ी की टक्कर में 15 लोग घायल.
फ्लोरिडा में ट्रेन और दमकल गाड़ी की टक्कर में 15 लोग घायल.
न्यूयॉर्क, 29 दिसंबर। अमेरिका में फ्लोरिडा के डाउनटाउन डेलरे बीच में शनिवार को एक तेज रफ्तार यात्री ट्रेन और दमकल की गाड़ी के बीच टक्कर हो जाने से तीन दमकलकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 10:45 बजे हुई जब दमकल की गाड़ी दूसरी ट्रेन के गुजरने का इंतजार करने के बाद रेल क्रॉसिंग आर्म्स से होते हुए पटरियों पर जा घुसी। रिपोर्ट के अनुसार टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा नष्ट हो गया जबकि दमकल की गाड़ी की सीढ़ी टूटकर दूर घास वाले क्षेत्र में जा गिरी। टक्कर के कारणों की जांच चल रही है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट