प्राचीन तमिल भाषा का विस्तार भारत का गौरव : मोदी…

प्राचीन तमिल भाषा का विस्तार भारत का गौरव : मोदी…

नई दिल्ली, 29 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की सबसे प्राचीन भाषा तमिल बोलने वालों की संख्या दुनिया में लगातार बढ़ रही है और यह भारत के गौरव का प्रतीक है।
श्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा ‘ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल है और हर हिन्दुस्तानी को इसका गर्व है।’
उन्होंने कहा ‘दुनियाभर के देशों में इसे सीखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने के आखिर में फ़िजी में भारत सरकार के सहयोग से तमिल टीचिंग प्रोग्राम शुरू हुआ। बीते 80 वर्षों में यह पहला अवसर है जब फ़िजी में तमिल के प्रशिक्षित अध्यापक इस भाषा को सिखा रहे हैं।’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘मुझे ये जानकार अच्छा लगा कि आज फ़िजी के छात्र तमिल भाषा और संस्कृति को सीखने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।’

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button