प्रमुख बुनियादी उद्योगों के उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 3.1 फीसदी..
प्रमुख बुनियादी उद्योगों के उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 3.1 फीसदी..
नई दिल्ली, 30 नवंबर कच्चे तेल व प्राकृतिक गैस क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन से आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अक्तूबर, 2024 में घटकर 3.1 फीसदी रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 12.7 फीसदी था। हालांकि, अक्तूबर की वृद्धि दर सितंबर, 2024 के 2.4 फीसदी की तुलना में अधिक है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, कोयला क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर 18.4 फीसदी से घटकर अक्तूबर में 7.8 फीसदी रह गई। उर्वरक, इस्पात और सीमेंट-बिजली के उत्पादन की वृद्धि दर क्रमशः 0.4 फीसदी, 4.2 फीसदी और 0.6 फीसदी रही। अक्तूबर, 2023 में यह आंकड़ा क्रमश: 5.3 फीसदी, 16.9 फीसदी और 20.4 फीसदी रहा था। रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन बढ़कर 5.2 फीसदी पहुंच गया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट