पौधे भी करते हैं आपस में बात…

पौधे भी करते हैं आपस में बात…

दोस्तो, क्या आपको पता है कि पैरासाइट और होस्ट पौधे मैसेंजर आरएनए का आदान-प्रदान कर आपस में संवाद करते हैं। आपने हवा चलने पर पौधों की पत्तियों में सरसराहट की आवाज तो जरूर सुनी होगी, क्या पता इस तरह से पौधे एक-दूसरे से बातचीत करते हों। दरअसल, हाल में एक साइंस जर्नल में पौधों की नई भाषा का खुलासा हुआ है। वर्जीनिया कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर और लाइफ साइंसेज के प्रोफेसर जिम वेस्टवुड ने यह खोज की है कि पैरासाइट और उसके होस्ट पौधे आपस में संवाद कर एक-दूसरे की जेनेटिक सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। वेस्टवुड ने अध्ययन किया कि आखिर पैरासाइट डोडर 2 पौधा टमाटर के पौधे से किस तरह संवाद करता है।

इसके पहले वेस्टवुड ने ही यह खोज की थी कि दो प्रजातियों के पौधों ने संवाद के लिए आरएनए का आदान-प्रदान किया, लेकिन इस बार वेस्टवुड ने मैसेंजर आरएनए (एमआरएनए) का परीक्षण किया। उन्होंने यह पाया कि पैरासाइट और होस्ट प्लांट हजारों एमआरएनए मॉलिक्यूल का आदान-प्रदान करते हैं और इस तरह वे एक-दूसरे से संवाद करते हैं। यह पता तो चल गया कि पौधे एक-दूसरे से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे थे, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर वे एक-दूसरे से क्या बात कर रहे थे? वेस्टवुड का अनुमान है कि ये पौधे एक-दूसरे से रिलेशनशिप के बारे में बातचीत कर रहे थे। शायद पैरासाइट पौधे ने होस्ट प्लांट से अनुरोध किया होगा कि वह अपने डिफेंस में थोड़ी छूट दे, ताकि पैरासाइट को उस पर निर्भर होने में आसानी हो। इस खोज से पौधों में होस्टपैरासाइट रिलेशन को समझने में काफी मदद मिलेगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button