पूर्व सांसद और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल, टीएमएच में भर्ती…

पूर्व सांसद और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल, टीएमएच में भर्ती…

जमशेदपुर, 07 मई । झारखंड आंदोलन के प्रमुख नेता और जमशेदपुर के पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो एवं उनकी पत्नी व भाजपा की पूर्व सांसद आभा महतो सोमवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वे अपने भतीजे की रिसेप्शन में शामिल होकर लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चाईबासा-सारायकेला मार्ग पर सामने से आ रहे एक भारी वाहन से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। हादसे के वक्त कार उनके भतीजे चला रहे थे। वाहन असंतुलन के कारण कार कई गड्ढों को पार करती हुई खेत में जाकर रुकी। इस दौरान शैलेंद्र महतो कार की सीटों के बीच फंस गए, जबकि आभा महतो ने खुद को किसी तरह सुरक्षित कर लिया।

हादसे के तुरंत बाद घायलों को पहले सरायकेला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर रेफर किया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद आभा महतो, अंगरक्षक और भतीजे को छुट्टी दे दी गई, जबकि शैलेंद्र महतो को जरूरी चिकित्सकीय परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती रखा गया है। वे फिलहाल जी-1 ब्लॉक में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है।

पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने बताया कि वे चक्रधरपुर में भतीजे की रिसेप्शन से लौट रहे थे और रात 12 बजे के करीब हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सौभाग्यवश कार पलटी नहीं, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। उन्होंने झारखंड आंदोलनकारी गुलरेज खान को फोन कर मदद मांगी, जिनके सहयोग से एंबुलेंस की व्यवस्था कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button