पिछले दो सीजन से हमने देखा विराट कोहली 2.0 अवतार : मैथ्यू हेडन…

पिछले दो सीजन से हमने देखा विराट कोहली 2.0 अवतार : मैथ्यू हेडन…

कोलकाता, 24 मार्च । आईपीएल 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक (59 रन) लगाकर टीम को जीत दिलाई। उनकी इस पारी की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जमकर तारीफ की और इसे “चेजिंग मास्टरक्लास” करार दिया। उन्होंने कोहली के हालिया फॉर्म को “कोहली 2.0” कहा।

आईपीएल के इतिहास के टॉप बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 2024 के प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की। फिलिप साल्ट (31 गेंदों में 56 रन) के साथ धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी के बाद कोहली ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी को 7 विकेट से जीत दिलाई।

मैच के बाद मैथ्यू हेडन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “यह लक्ष्य विराट कोहली के लिए एकदम सही था। जब ऐसी पिच पर सामान्य या सामान्य से थोड़ा अधिक स्कोर हो, तो कोहली और भी शानदार प्रदर्शन करते हैं। फिलिप साल्ट ने भी स्ट्राइक रेट बढ़ाने में मदद की। कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जहां से छोड़ा था, वहीं से शुरू किया है, लेकिन आज रात और पिछले दो सीजन में, हमने ‘विराट कोहली 2.0’ देखा है। खासकर मिडिल ओवर्स में कोहली बेहद खतरनाक रहे और उनका स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर था, जो इस लक्ष्य के लिए जरूरी था।”

वहीं, भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार की तारीफ की। उन्होंने 16 गेंदों में 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। गावस्कर ने कहा, “पाटीदार लंबे समय तक कोहली के साथ खेले हैं, इसलिए वह उनके साथ आसानी से घुल-मिल गए। जैसे ही वह बल्लेबाजी करने आए, कोहली ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और खेलने की आजादी दी। यह उनकी शानदार पारी थी।”

उन्होंने आगे कहा, “आरसीबी ने केकेआर को 200-210 के संभावित स्कोर से 175 पर रोककर शानदार काम किया। इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। बतौर कप्तान और बल्लेबाज, रजत पाटीदार ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव भी शानदार तरीके से किए।”

आरसीबी की जीत में क्रुणाल पांड्या का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए और केकेआर की तेज शुरुआत को रोक दिया। हेडन ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “क्रुणाल बेहद स्मार्ट खिलाड़ी हैं। उनकी गेंदबाजी में विविधता और दबाव में शानदार प्रदर्शन उनकी काबिलियत दिखाता है। एक समय लग रहा था कि आरसीबी मुश्किल में है, लेकिन उन्होंने टीम की वापसी करवाई।”

हेडन ने आरसीबी की पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा, “रजत पाटीदार के लिए यह जीत बेहद खास थी। विराट कोहली का शानदार फॉर्म टीम के लिए फायदेमंद है। गेंदबाजी भी मजबूत दिख रही है। क्रुणाल पांड्या ने मिडिल ओवर्स में बेहतरीन भूमिका निभाई और जोश हेजलवुड ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। लंबे समय बाद ऐसा लग रहा है कि आरसीबी की टीम इस साल कुछ खास करने वाली है।”

आईपीएल 2025 : एलएसजी ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया

विशाखापत्तनम, 23 मार्च (वेब वार्ता)। लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया है। मोहसिन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गए हैं।

शार्दुल पिछले साल हुई मेगा नीलामी में नहीं बिके थे। वह अब तक आईपीएल में पांच टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, पीबीकेएस), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (अब नहीं है) के लिए 95 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 67 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.89 है।

आईपीएल के बयान के अनुसार, “अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी लिस्ट (आरएपीपी) से उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल में भी उनका अनुभव बहुमूल्य रहेगा।”

मोहसिन को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घुटने की गंभीर चोट (एसीएल टीयर) लगी थी। वह एलएसजी के प्री-सीजन कैंप में शामिल हुए थे, लेकिन नेट्स में गेंदबाजी करते समय उनकी पिंडली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

33 वर्षीय शार्दुल, जो नीलामी में नहीं बिके थे, ने 2025 सत्र की शुरुआत में इंग्लैंड की एसेक्स टीम के लिए सात मैचों का काउंटी चैंपियनशिप करार किया था। हालांकि, अब उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एलएसजी के साथ रहना होगा, जिससे यह करार रद्द हो सकता है।

शार्दुल 2018 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो बार आईपीएल जीत चुके हैं। वह इस समय विशाखापट्टनम में एलएसजी टीम के साथ हैं, जहां एलएसजी टीम सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेलेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अश्विनी कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाशदीप, एम सिद्धार्थ, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button