पार्टी के सांसद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मतदान करेंगे: माकपा…
पार्टी के सांसद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मतदान करेंगे: माकपा…

तिरुवनंतपुरम/मदुरै, 03 अप्रैल। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का ऐलान किया और कहा कि उनके पार्टी के सांसद इसके खिलाफ मतदान करेंगे।
पार्टी का यह बयान कैथोलिक चर्च के विरोध के बीच आया है जो बिल पर केरल के सांसदों के रुख की आलोचना कर रहा है।
माकपा की राज्य इकाई के सचिव एम वी गोविंदन ने तमिलनाडु के मदुरै में दो से छह अप्रैल तक आयोजित पार्टी के 24वें अधिवेशन से इतर मीडिया से बातचीत में पार्टी के रुख पर बात की।
गोविंदन ने इस मुद्दे पर केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी)द्वारा अपनाए गए रुख को भी खारिज कर दिया और कहा कि इससे मामले पर पार्टी के विचार प्रभावित नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, ”इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम वक्फ विधेयक के खिलाफ हैं। हमने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। हम दूसरों के कहने पर अपना रुख नहीं बदलते। हमारा रुख स्पष्ट है।”
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बयान में कहा कि वक्फ विधेयक का विरोध करने के लिए पार्टी राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) घटक के सभी सांसदों के आवास तक दिन में मार्च निकालेगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट