पापुआ न्यू गिनी के किम्बे में भूकंप के झटके..
पापुआ न्यू गिनी के किम्बे में भूकंप के झटके..

पोर्ट मोरेस्बी, 05 अप्रैल। पापुआ न्यू गिनी से 174 किमी दूर किम्बे पूर्व-दक्षिण-पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।
अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार को किम्बे, पापुआ न्यू गिनी से 174 किमी पूर्व-दक्षिण-पूर्व में अन्तर्राष्ट्रीय समय 20:04:41 पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 6.18 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 151.59 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 33.0 किमी की गहराई पर था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट