पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के शव कर्नाटक लाए गए…
पहलगाम में आतंकवादी हमले के पीड़ितों के शव कर्नाटक लाए गए…

बेंगलुरु, 24 अप्रैल कर्नाटक में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के शहर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिजनों के साथ शहर लौटे, जो अपने प्रियजनों के पार्थिव शरीर लेकर आए थे।
तीनों मृतकों के शव उनके घर भेजे गए। मृतकों में मंजीनाथ का शिवमोग्गा, भरत भूषण का मथिकेरे और मधुसूदन का नेल्लोर (चेन्नई के रास्ते) हैं।
उनके पार्थिव शरीर को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सांसद तेजस्वी सूर्या और केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना ने श्रद्धांजलि दी और परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त की।
नेताओं ने शोक व्यक्त किया और कर्नाटक के लिए इसे बेहद दुखद क्षण बताया। अंतिम संस्कार की व्यवस्थाएं संबंधित जिलों के अधिकारी परिजनों से समन्वय कर कर रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट