पर्यटन विकास में पर्यटक की होती है अहम भूमिका : पंकज धीरज..
पर्यटन विकास में पर्यटक की होती है अहम भूमिका : पंकज धीरज..

अलीगढ़, । किसी भी क्षेत्र और प्रदेश के राजस्व विकास में पर्यटक की अहम भूमिका होती है। पर्यटक को सुविधा देना आतिथ्य सत्कार की अहम कड़ी होती है। उक्त विचार अलीगढ़ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के चेयरमैन पंकज धीरज ने विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में होटल धीरज पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को भी चाहिए कि आतिथ्य सत्कार में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने वाले होटल संचालकों को पर्याप्त सुविधा प्रदान करे। इस दौरान कानपुर के अतिथि दिग्विजय मालवीय को माला पहनाकर और सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ओम प्रकाश, डीके शर्मा, योगेंद्र गुप्ता, हिमाद्री धीरज, तस्दीक आलम, नरेश कुमार, प्रताप सिंह, रिचा, पायल, मीरा, अनिकेत, नवीन, सुमित, विक्की, फैसल आदि मौजूद रहे।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट