परमबीर सिंह कोरोना संक्रमित, अब दो हफ्ते बाद होगी पूछताछ

परमबीर सिंह कोरोना संक्रमित, अब दो हफ्ते बाद होगी पूछताछ

मुंबई, 18 जनवरी। निलंबित आईपीएस अधिकारी मंगलवार को मुंबई में एंटी करप्सन ब्यूरो (एसीबी) के दफ्तर में जांच के लिए पेश नहीं हुए। परमबीर सिंह ने एक पत्र वकील के माध्यम से एसीबी दफ्तर में भेजा, जिसमें उन्होंने खुद को कोरोना से पीड़ित बताया है। इसी वजह से एसीबी ने परमबीर की पूछताछ दो सप्ताह बाद करने का निर्णय लिया है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

जिला न्यायालय दो दिन के लिए बंद कोविड के मरीज बड़े

एसीबी भ्रष्टाचार मामले में परमबीर सिंह की जांच कर रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए एसीबी ने आज दिन में 12.30 बजे परमबीर सिंह को बुलाया गया था। परमबीर सिंह पूछताछ के लिए एसीबी दफ्तर में पेश नहीं हुए। उन्होंने अपने वकील को एसीबी दफ्तर में भेजकर खुद को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। इस पत्र के माध्यम से परमबीर सिंह ने पूछताछ में शामिल होने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था। एसीबी अधिकारियों ने परमबीर सिंह की मांग को मंजूर करते हुए उन्हें दो सप्ताह बाद कार्यालय में हाजिर होने की छूट दी है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मुख्तार अंसारी का गैंगस्टर कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बना जुडिशियल रिमांड

Related Articles

Back to top button