नॉर्थ डकोटा में पाइपलाइन से हजारों गैलन कच्चा तेल बहा…

नॉर्थ डकोटा में पाइपलाइन से हजारों गैलन कच्चा तेल बहा…

नॉर्थ डकोटा, 12 अप्रैल। अमेरिका के नॉर्थ डकोटा के फार्मलैंड में एक भूमिगत पाइपलाइन से कच्चा तेल फैल गया है। पाइपलाइन की मालिक कंपनी साउथ बो ने गुरुवार को बताया कि अब तक हजारों गैलन तेल इकट्ठा कर लिया गया है, लेकिन यह साफ नहीं है कि तेल रिफाइनरियों तक दोबारा कब पहुंचेगा। यह तेल रिसाव मंगलवार को फोर्ट रैनसम के पास हुआ, जो फार्गो शहर से करीब 97 किलोमीटर दूर है। कंपनी के अनुसार, लगभग 3,500 बैरल (यानि करीब 1,47,000 गैलन) कच्चा तेल जमीन पर फैल गया था। अब तक 700 बैरल (करीब 29,400 गैलन) तेल वापस निकाला जा चुका है। हालांकि तेल फैलने के कारणों की जांच अभी जारी है। सफाई और जांच के काम में 200 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। बता दें कि यह पाइपलाइन कनाडा के अल्बर्टा से अमेरिका के इलिनॉय, ओक्लाहोमा और टेक्सस राज्यों में स्थित रिफाइनरियों तक जाती है, जिसकी लंबाई करीब 4,327 किलोमीटर है। कंपनी का कहना है कि जब तक जरूरी सरकारी मंजूरी नहीं मिलती, तब तक पाइपलाइन से तेल भेजना शुरू नहीं किया जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button