निर्देशक की भूमिका में डेब्यू कर रहे आर्यन खान…
निर्देशक की भूमिका में डेब्यू कर रहे आर्यन खान…

मुंबई, 11 अप्रैल। बालीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने पिता की तरह एक्टर के रूप में नहीं, बल्कि निर्देशक की भूमिका में डेब्यू कर रहे हैं। इस साल उनकी पहली वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड काफी चर्चा में रही है।बीते महीने फरवरी में जब इस सीरीज की पहली झलक सामने आई थी, तब खुद शाहरुख खान भी उसमें नजर आए थे, जिससे फैंस के बीच इसका उत्साह और बढ़ गया था। अब इस बहुप्रतीक्षित सीरीज को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार बॉबी देओल और राघव जुयाल भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। ‘आश्रम’ और ‘एनिमल’ जैसी हिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके बॉबी देओल और हाल ही में किल में अपने डरावने किरदार से दर्शकों को चौंका देने वाले राघव जुयाल इस बार कुछ नया करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों इस सीरीज में किसी भी तरह की निगेटिव भूमिका में नहीं नजर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, आर्यन खान ने यह फैसला सोच-समझकर और एक रचनात्मक नजरिए से किया है, ताकि इन दोनों अभिनेताओं को उनके अब तक के तयशुदा इमेज से बिल्कुल हटकर पेश किया जा सके। एक करीबी सूत्र ने बताया कि यह कास्टिंग किसी सरप्राइज एलिमेंट से कम नहीं है। बॉबी और राघव ने हाल के प्रोजेक्ट्स में खलनायकों की भूमिका में काफी दमदार छवि बनाई है, लेकिन आर्यन ने उन्हें ऐसे किरदारों में पेश करने का निर्णय लिया है, जो दर्शकों के लिए एकदम नई और अप्रत्याशित होगी, सूत्र ने बताया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस शो में दोनों कलाकारों के बीच एक अनोखी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जो अब तक किसी भी फिल्म या सीरीज में नहीं दिखी है। शो की घोषणा नेटफ्लिक्स के एक इवेंट के दौरान हुई थी, जहां शाहरुख खान ने बेहद फिल्मी अंदाज़ में इस सीरीज का टाइटल अनाउंस किया था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट