नया स्मार्टफोन्स वनप्लस 13टी जल्द होगा लांच..

नया स्मार्टफोन्स वनप्लस 13टी जल्द होगा लांच..

नई दिल्ली, 29 मार्च । वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन्स वनप्लस 13टी (वनप्लस 13 मिनी), एसीई 5वी और एसीई 5एस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच चीन के 3सी सर्टिफिकेशन डेटाबेस में पीकेएक्स110 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस को देखा गया है, जिसे वनप्लस 13टी बताया जा रहा है। यह फोन स्नेपड्रेगन 8 अलाइट प्रोसेसर के साथ एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में मार्केट में एंट्री कर सकता है। लीक्स के अनुसार, वनप्लस 13टी में 6.31 इंच का एलटीपीओ ओलेड डिस्प्ले होगा, जो 1.5के रेजोल्यूशन और 120 एचझेड रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन में इन-डिस्प्ले शॉर्ट-फोकस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। डिवाइस ग्लास बैक पैनल और मेटल मिडिल फ्रेम के साथ आएगा। यह फोन वनप्लस का सबसे किफायती स्नैपड्रेगन 8 अलाइट प्रोसेसर वाला डिवाइस हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000एमएएच की बैटरी होगी, जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन यह डिवाइस जल्द ही बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है।कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50एमपी का ओआईएस सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा और 2 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ 50एमपी का टेलिफोटो कैमरा मिलने की उम्मीद है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button