नमस्ते आईडल सीजन दो का ग्रांड फिनाले संपन्न…

नमस्ते आईडल सीजन दो का ग्रांड फिनाले संपन्न…

कर्सियांग, 04 जनवरी । नमस्ते खरसांग चैनल के तत्वावधान में आयोजित गोर्खा और नेपाली गायन प्रतियोगिता नमस्ते आईडल-2024 सीजन दो का ग्रांड फिनाले संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिनमें से खुशी दूतराज ने प्रथम, राहुल थापा ने द्वितीय और अलिशा शंकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खुशी दूतराज को 25 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राहुल थापा को 15 हजार रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अलिशा शंकर को 10 हजार रुपये प्रदान किए गए।
इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे का उद्देश्य गायन क्षेत्र में नए प्रतिभाओं को निखारना और उनके अंदर आत्मविश्वास को जगाना था।
नमस्ते खरसांग चैनल के निर्देशक निर्मल गुरूंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमने गायन क्षेत्र में नए प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग, उपाध्यक्ष सुवास प्रधान और सभासद श्याम शेर्पा ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज की।
नमस्ते आईडल सीजन दो का ग्रांड फिनाले एक सफल आयोजन साबित हुआ और इसने गायन क्षेत्र में नए प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button