नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च….

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च….

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में बजाज ने अपने नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। बजाज चेतक की नई 35 सीरीज को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसमें आधुनिक तकनीक और नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो उपयोगकर्ताओं के अनुभव को और भी समृद्ध बनाते हैं। इस नई ईवी में कंपनी ने कई महत्वपूर्ण बदलाव और अपग्रेड्स किए हैं, जो इसे पहले से बेहतर बनाते हैं। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.2 केडब्ल्यू (5.6 बीएचपी) की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो इसे 73 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। स्कूटर में दो राइड मोड्स—इको और स्पोर्ट भी दिए गए हैं, जो राइडिंग को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करते हैं। इसमें रेट्रो-इंस्पायर डिज़ाइन को बनाए रखा गया है, लेकिन इसकी स्टाइलिंग में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा, नए कलर ऑप्शन भी पेश किए गए हैं। टॉप-स्पेक 3501 वेरिएंट में नॉन-टच यूनिट की जगह अब एक टचस्क्रीन डैशबोर्ड दिया गया है। दिसंबर के अंत तक 3501 वेरिएंट की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। इसकी कीमत 3503 वेरिएंट के लिए 1.20 लाख रुपये और 3502 वेरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये रखी गई है। इसमें टीएफटी कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मैप्स, जियो फेंसिंग जैसे सुविधाएं भी हैं। नई चेतक 35 सीरीज के लिए बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और यह देशभर के 200 से ज्यादा डीलरशिप पर उपलब्ध है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button