‘द रॉयल्स’ में भूमिका पाने के लिए कई राउंड्स की ऑडिशन प्रक्रिया झेलनी पड़ी : लीसा मिश्रा..
‘द रॉयल्स’ में भूमिका पाने के लिए कई राउंड्स की ऑडिशन प्रक्रिया झेलनी पड़ी : लीसा मिश्रा..

मुंबई, 09 मई। गायिका और अभिनेत्री लीसा मिश्रा का कहना है कि उन्हें ‘द रॉयल्स’ में भूमिका पाने के लिए कड़ी और कई राउंड्स की ऑडिशन प्रक्रिया झेलनी पड़ी है। लीसा मिश्रा अपनी आने वाली ड्रामा सीरीज़ ‘द रॉयल्स’ में दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं। जहां फैंस उन्हें एक नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं ‘निकी’ की भूमिका हासिल करने का सफर लीसा के लिए आसान नहीं रहा। हाल ही में लीसा ने इस चुनौतीपूर्ण ऑडिशन प्रक्रिया के बारे में खुलकर बात की।
लीसा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण भूमिका को पाने से पहले उन्हें कई ऑडिशन राउंड्स से गुजरना पड़ा। इस प्रक्रिया ने उनके अभिनय की गहराई, भावनात्मक रेंज और स्क्रीन प्रेज़ेंस को परखा और हर बार उन्होंने खुद को साबित किया।
लीसा ने कहा, “यह एक लंबी कास्टिंग प्रक्रिया थी। मुझे अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलना पड़ा। निकी का किरदार लेयर्ड, स्टाइलिश और इमोशनली कॉम्प्लेक्स है। मुझे कई राउंड्स से गुजरना पड़ा, और हर बार कुछ नया करना होता था। लेकिन मुझे लगता है कि टीम ने मुझमें निकी का एक ऐसा रूप देखा जो सच्चा लगा। आसान नहीं था, लेकिन ये सब कुछ इसके लायक था।”
प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस किरदार के लिए कई प्रतिभाशाली कलाकारों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन लीसा के नैचुरल करिश्मा, दमदार स्क्रीन प्रेज़ेंस और उनके परफॉर्मेंस की गहराई ने उन्हें इस भूमिका के लिए परफेक्ट बना दिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट