दृश्यम के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार..
दृश्यम के तीसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार..

मुंबई, 18 जून। बालीवुड फिल्म दृश्यम का तीसरा पार्ट अनाउंस किया जा चुका है, लेकिन चर्चा है कि यह पार्ट ऑरिजनल फिल्म की रिलीज के कुछ वक्त बाद आएगा। अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। दरअसल इस बार हिंदी और मलयालम वर्जन की कहानी अलग-अलग होंगी। यानि दोनों ही फिल्में एक दूसरे के लिए स्पॉयलर नहीं छोड़ेंगी। फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट काफी बड़ा हिट रहा, दोनों की कहानी ऑरिजनल वर्जन और रीमेक में एक ही रही थी। अब पिछले दिनों ही मोहनलाल और अजय देवगन ने फिल्म के तीसरे पार्ट का अनाउंसमेंट किया तो फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर था। लेकिन अब इस जानकारी के बाद फैंस को शायद यह फिक्र जरूर हो कि किस फिल्म का एक्साइटमेंट बेहतर होगा। अजय देवगन ने अनाउंस किया है कि दृश्यम-3 अक्तूबर 2026 में रिलीज होगी। फिल्म की स्टार कास्ट पहले की तरह ही रहने की संभावना है। निर्देशन की जिम्मेदारी अभिषेक पाठक संभालेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ के सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल और जीतू जोसेफ इसी साल सितंबर में फिल्म के मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू कर देंगे, अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म हिंदी वर्जन से पहले रिलीज कर दी जाएगी। पहले चर्चा थी कि दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ शुरू होगी और दोनों की रिलीज डेट भी एक साथ होगी ताकि किसी तरह का लॉस दोनों ही फिल्मों को नहीं देखना पड़े।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट