डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से निकाले रुपये

डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से निकाले रुपये

नोएडा, 08 जनवरी। ठगों ने एक युवक के डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर उसके खाते से 3200 रुपये निकाल लिए। युवक ने सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है। सेक्टर 44 निवासी पीड़ित चिंटू कुमार एक निजी कंपनी में काम करते हैं। उनका कहना है कि 31 दिसंबर को उन्होंने सेक्टर 44 में ही एक निजी बैंक के एटीएम से रुपये निकाले थे। 3 जनवरी को ठगों ने पीड़ित के खाते से 3200 रुपये निकाल लिए। जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तो ठगी का पता चला। पीड़ित का आरोप है कि ठगों ने उनके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाने के बाद पैसे निकाले हैं। आरोपियों ने उसी एटीएम से पैसे निकाले, जिससे पीड़ित ने निकाले थे। पुलिस ने चिंटू की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आयकर विभाग ने तंबाकू व्यवसायी के घर छापा मारा

Related Articles

Back to top button