डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025: जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरा है दक्षिण अफ्रीका…
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025: जीत को लेकर आत्मविश्वास से भरा है दक्षिण अफ्रीका…
-लॉर्ड्स टेस्ट में गेंदबाज़ों का बोलबाला, लेकिन बेडिंघम बोले – “हम जीत सकते हैं”

लंदन, लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल स्थिति के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत की पूरी उम्मीद है। बल्लेबाज़ डेविड बेडिंघम ने कहा कि टीम ड्रेसिंग रूम में पूरा आत्मविश्वास है कि वे जो भी लक्ष्य मिलेगा, उसे हासिल कर सकते हैं। बेडिंघम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सर्वाधिक 45 रन बनाए थे, लेकिन टीम महज़ 138 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट बाकी हैं और टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी।
बेडिंघम ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत मौका है। और हम सभी इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन हमारी टीम में बहुत विश्वास है।” हालांकि पहले दो दिन में 28 विकेट गिर चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि गेंदबाज़ों का वर्चस्व रहा है और दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, “जब आपके पास छह क्वालिटी सीम गेंदबाज़ हों और पिच चुनौतीपूर्ण हो, तो बल्लेबाज़ी कठिन हो जाती है। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट अब थोड़ा धीमा हो गया है और गेंद की धार भी कम हो गई है। उम्मीद है कि चौथी पारी में गेंद सीधे आए और हम रन बना पाएं।”
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर, मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कोई खराब गेंद फेंकी। यही कारण है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन हम उन्हें काउंटर करने की योजना बना रहे हैं। जब आप इस तरह की गेंदबाज़ी के खिलाफ बीच में अटक जाते हैं – न बचाव न आक्रमण – तब आउट होना तय है।” गौरतलब है कि लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा सफल रनचेज़ 1984 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 342 रन बनाकर किया था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट