ट्रम्प ने फर्टिटा को इटली में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया..
ट्रम्प ने फर्टिटा को इटली में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया..
वाशिंगटन, 22 दिसंबर । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अरबपति रेस्तरां व्यवसायी टिलमैन फर्टिटा को इटली में अमेरिका के राजदूत के तौर नामित किया है। श्री ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि श्री टिलमैन जे. फर्टिटा को इटली में अमेरिका के राजदूत के रूप में सेवा देने के लिए नामित किया गया है।” उल्लेखनीय है कि श्री फर्टिटा ने रेस्तरां और होटल व्यवसाय के प्रसिद्ध चेहरा हैं और उनकी कुल संपत्ति 100.4 अरब डॉलर आंकी गई है। इसके साथ ही वह दसवें अरबपति बन गए, जिन्हें श्री ट्रंप ने अपने भावी प्रशासन में पद के लिए प्रस्ताव दिया है।
दीदार हिन्द की रीपोर्ट