टाटा मोटर्स ने तीन नए मॉडल्स पेश किए..
टाटा मोटर्स ने तीन नए मॉडल्स पेश किए..

नई दिल्ली, 28 मार्च । ऑटो एक्सपो 2025 में स्वदेशी कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने तीन नए मॉडल्स पेश किए, लेकिन ऑटो लवर्स खास तौर पर अविन्या का इंतजार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स के इस लक्जरी ईवी ब्रांड के तहत हाई-एंड और अट्रैक्टिव कारें लॉन्च होने वाली थीं, लेकिन अब इसके लॉन्च में देरी हो सकती है।
टाटा मोटर्स और जगुआर लेंड रोवर ने सितंबर 2024 में इलेक्ट्रीफाइड मॉडयूलर आर्कीटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित ईवीएस के निर्माण की योजना बनाई थी। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जेएलआर अब टाटा के साथ संयुक्त रूप से ईवीएस का प्रोडक्शन करने की योजना में बदलाव कर सकता है। टाटा अविन्या मॉडल्स को ईएमए प्लेटफॉर्म पर विकसित करने की तैयारी थी, और कंपनी ने जनवरी के अंत तक सप्लायर्स के साथ ऑर्डर फाइनल करने की योजना बनाई थी। पहले अविन्या टैग के तहत पहला मॉडल 2025 में डेब्यू करने वाला था, और इस साल जनवरी में टाटा ने अविन्या एक्स कॉन्सेप्ट पेश कर इसे 2026 तक लॉन्च करने की घोषणा की। लेकिन अब, जेएलआर के निर्णय के कारण इस प्रोजेक्ट में देरी हो सकती है।
जेएलआर भारत में टाटा के नए ईवी प्लांट में उत्पादन करने की योजना बना रहा था और लोकल सप्लायर्स से कंपोनेंट्स सोर्स करने पर विचार कर रहा था। लेकिन उचित लागत और गुणवत्ता में संतुलन न मिलने के कारण, जेएलआर ने फिलहाल अपनी योजनाएं वापस ले ली हैं। टाटा मोटर्स की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यदि जेएलआर ने साझेदारी से पीछे हटने का फैसला किया, तो अविन्या का लॉन्च 2026 से आगे खिसक सकता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट