टाटा नेक्सन ईवी को कड़ी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सOईवी…
टाटा नेक्सन ईवी को कड़ी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सOईवी…

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । स्वदेशी कंपनी महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सOईवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के इरादे से लाई जा रही है। इस गाड़ी का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी हद तक एक्सयूवी 400 की तरह होगा। इसमें आईसीई और ईवी मॉडल्स के बीच कई कॉमन एलिमेंट्स जैसे शीट मेटल पैनल और प्लास्टिक ट्रिम्स शामिल होंगे। चार्जिंग पोर्ट को भी एक्सयूवी 400 की तरह बाएं साइड फ्रंट क्वार्टर पैनल में रखा गया है। केबिन की बात करें तो इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे 10.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 अडास तकनीक और 360-डिग्री कैमरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सयूवी 3एक्सOईवी ईवी दो बैटरी पैक वेरिएंट्स 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.4 केडब्ल्यूएच के साथ आ सकती है। इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है, जो इसे मार्केट में काफी प्रतिस्पर्धी बनाएगी।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट