जॉर्जिया में जौराबिचविली ने राष्ट्रपति चुनाव को ‘पैरोडी’ बताया..
जॉर्जिया में जौराबिचविली ने राष्ट्रपति चुनाव को ‘पैरोडी’ बताया..
जॉर्जिया, 14 दिसंबर। जॉर्जिया की राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली ने शनिवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को ‘पैरोडी’ और ‘अवैध’ करार दिया है।
गौरतलब है कि सुश्री सैलोम का कार्यकाल 16 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है और 300 सांसदों और विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों का एक समूह शनिवार को संसद भवन में एक नए राष्ट्रपति का चुनाव कराने वाले हैं। इस पद के लिए एकमात्र दावेदार पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी एवं वर्तमान सांसद मिखाइल कैवेलशविली हैं, जिन्हें सत्तारूढ़ जॉर्जियाई ड्रीम पार्टी की ओर नामित किया गया है। चुनाव होने पर नए राष्ट्रपति 29 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि जॉर्जियाई राज्य सुरक्षा सेवा ने मंगलवार को कहा था कि विदेशी खुफिया सेवाओं की ओर समन्वित विरोध प्रदर्शन के आयोजक राष्ट्रपति चुनाव को बाधित करने की योजना बना रहे हैं।
सुश्री ज़ौराबिचविली ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे यह भी नहीं पता कि इसे क्या कहा जाए, उकसावे की कार्रवाई या पैरोडी! संभवतः, यह पूरी अवैध प्रक्रिया एक ‘पैरोडी’ है।” उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव जॉर्जियाई लोगों के लिए ‘अपमानजनक’ है। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ने का इरादा नहीं है और वे “अंत तक लोगों के साथ रहेंगी।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट