जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा निःशुल्क टूल्स वितरण 5 अक्टूबर को..
जिला ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा निःशुल्क टूल्स वितरण 5 अक्टूबर को..

कासगंज,। उत्तर प्रदेष खादी तथा ग्रोमोद्योग बोर्ड, कासगंज द्वारा, माटीकला ऋण योजना माटीकला निःशुल्क टूल्स वितरण विद्युत चालित चाक, पाॅपकार्न मशीन, विद्युत चालित सोलर चर्खा (खादी) मोनपालन निःशुल्क मोन बाक्स एवं टूल्स किट्स वितरण हेतु उद्यमी के चयन सम्बन्धी साक्षात्कार बोर्ड मुख्यालय द्वारा गठित चयन समिति के आधार पर दिनांक 5 अक्टूबर को समय 11 बजे स्थान विकास भवन सभागार, कासगंज में किया जायेगा। जिन्होने उक्त योेजनाओं से सम्बन्धित आवेदन पत्र भरकर जिला ग्रामोंद्योग कार्यालय, कासगंज में जमा किये है। कृपया उक्त दिनांक एव समय से उपस्थित होने का कष्ट करें।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट