जाट के सीक्वल में काम करेंगे सनी देओल…

जाट के सीक्वल में काम करेंगे सनी देओल…

मुंबई, 17 अप्रैल । बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल फिल्म जाट के सीक्वल जाट 2 में काम करते नजर आयेगे। सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म जाट के जरिये सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है। दर्शकों ने सनी देओल की एक्शन परफॉरमेंस की तारीफ की। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट का का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। सनी देओल अब जाट के सीक्वल में भी नजर आयेंगे। इस फिल्म का निर्माण भी मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले किया जायेगा और गोपिचंद मालिनेनी इसे निर्देशित करेंगे। सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर जाट 2 का पोस्टर शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा, जाट नये मिशन पर।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button