जयशंकर की इटली, ईयू, अमेरिका के नेताओं से फोन पर बातचीत…
जयशंकर की इटली, ईयू, अमेरिका के नेताओं से फोन पर बातचीत…

नई दिल्ली, 09 मई । भारत के विरुद्ध पाकिस्तान की उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई में तेजी के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार रात इटली के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री एन्टोनियो ताजानी और यूरोपीय संघ की विदेशी मामलों की वरिष्ठ प्रतिनिधि काजा कल्लास से बातचीत की और उन्हें पड़ोसी देश के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया।
इटली और यूरोपीय संघ के इन नेताओं के साथ विदेश मंत्री की बातचीत टेलीफाेन पर हुई जिसमें उन्होंने उन्हें बताया कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जवाबी कार्रवाई ‘लक्षित और संतुलित’ है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘इटली के डीपीएम और एफएम (उप प्रधानमंत्री एन्टोनियो ताजानी के साथ एक टेलीफोन वार्ता थी। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की गई।’
श्री जयशंकर ने लिखा कि बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई में किसी भी वृद्धि पर भारत की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में यूरोपीय संघ की सुश्री काजा कल्लास के साथ हुई इसी तरह की बातचीत की भी जानकारी दी। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी श्री जयशंकर से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत में श्री जयशंकर ने आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत के साथ मिल कर काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की सराहना की।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट