जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गिरफ्तार…

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर गिरफ्तार…

पटना, 06 जनवरी । बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को हुई थी। अभ्यर्थियों ने कहा था कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुई परीक्षा का पेपर उस दिन ही लीक हो गया था। आयोग ने भी गड़बड़ी मानी थी और बापू परीक्षा केंद्र पर दुबारा परीक्षा करवाने की बात कही थी। उसी दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी को पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और परीक्षार्थी गर्दनीबाग में धरना पर बैठ गए। इसके बाद दो बार प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ और इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। प्रशांत किशोर से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए।
श्री किशोर गुरूवार 02 जनवरी से बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता के खिलाफ गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे थे। उनके साथ बीपीएससी अभ्यर्थी और जन सुराज के कई लोग भी धरना स्थल पर बैठे थे।
श्री किशोर ने कहा था कि जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलता तब तक वह अनशन पर बैठे रहेंगे। वहीँ पटना जिला प्रशासन ने कहा था कि बिना अनुमति के जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर धरना देना ग़ैर-क़ानूनी एवं स्थापित परंपरा के विपरीत है।
बिहार पुलिस ने श्री किशोर को आमरण अनशन स्थल गांधी मूर्ति से सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया।श्री किशोर ने कहा है कि वो इलाज लेने से मना कर देंगे और अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे।
पटना जिला प्रसाशन ने बताया है कि श्री किशोर और उनके समर्थकों को बार-बार गांधी मैदान में धरना नहीं देने की अपील की गई थी। उन्हें धरना स्थल छोड़ने का उचित समय दिया गया। जब वे नहीं माने तो उनके खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई। श्री किशोर के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने श्री किशोर को एंबुलेंस में ले लिया। पुलिस ने बताया कि श्री किशोर को आज अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन ने आज बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है, जिसमें गठबंधन के युवा एवं छात्र इकाई की भागीदारी रहेगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button