जन-जन के मन में मोदी के प्रति अटूट सम्मान और गहरी निष्ठा का भाव: भजनलाल…

जन-जन के मन में मोदी के प्रति अटूट सम्मान और गहरी निष्ठा का भाव: भजनलाल…

जयपुर, 15 अप्रैल। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हरियाणा में कैथल के रामपाल कश्यप की मुलाकात को अपनत्व, समर्पण एवं आदर के अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा है कि यह जन-जन के मन में प्रधानमंत्री के प्रति अटूट सम्मान और गहरी निष्ठा का भाव नजर आ रहा है।
श्री भजनलाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री और श्री रामपाल कश्यप की यह स्नेहिल भेंट न केवल असाधारण जनसमर्थन को रेखांकित करती है बल्कि यह जनसामान्य के हृदय में देश के प्रधानसेवक के प्रति निश्चल अपनत्व एवं असीम विश्वास का अनुपम उदाहरण भी है।
उन्होंने कहा कि इस मिलन से प्रतिबिंबित होता है कि जन-जन के मन में प्रधानमंत्री के प्रति अटूट सम्मान और गहरी निष्ठा का भाव है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार को कैथल के रामपाल कश्यप ने श्री मोदी से मुलाकात की। श्री कश्यप ने 14 वर्ष पहले व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और वह उनसे मिल नहीं लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। श्री मोदी ने श्री कश्यप को जूते पहनाकर उनके इस प्रण को पूरा कराया। इसके बाद अब श्री कश्यप ने जूते पहनना शुरू कर दिया।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button