छत्तीसगढ़ के छाल क्षेत्र में एक महिला सहित तीन लोगों के शव मिले…

छत्तीसगढ़ के छाल क्षेत्र में एक महिला सहित तीन लोगों के शव मिले…

रायगढ़, 23 मई । छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक मकान से महिला एवं उसके दो बच्चों के शव मिले।
जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के किदा गाँव में एक मकान के अंदर से बदबू आने पर मोहल्लेवासियों ने छाल पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची छाल थाना पुलिस ने घर का दरवाजा किसी तरह खोला गया। मकान के अंदर बिस्तर पर सुकांति साहू (35 साल), उसका बेटा युगल साहू (10 साल) और बेटी प्राची साहू (8 साल) के शव पड़े थे। शव काफी हद तक सड़ चुके थे।
पुलिस ने आशंका जताई कि इनकी लोगों की मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है और मृतका के पति महेन्द्र साहू समेत आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की लेकिन अभी तक मौत को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस द्वारा रायगढ़ फ्रारेंसिक टीम को दी गई सूचना जांच के बाद ही मौत के कारणों का होगा खुलासा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button