चोट के कारण विलियम ओ’रूर्के दूसरे टेस्ट से हुए बाहर…
चोट के कारण विलियम ओ’रूर्के दूसरे टेस्ट से हुए बाहर…
बुलावायो, (जिम्बाब्वे), 06 अगस्त । न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत 7 अगस्त से होने वाली है। इस मैच से ठीक पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है।
पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए थे विल ओ’रूर्के
ओ’रूर्के को ये चोट पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान लगी थी। उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए थे। लेकिन अब वह इस चोट की वजह से दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे और आज (6 अगस्त) वापस न्यूजीलैंड के लिए रवाना होंगे। ओ’रूर्के के टीम से बाहर होने के बाद अब लेफ्ट आर्म पेसर बेन लिस्टर अब पूरी सीरीज के लिए टीम के साथ बने रहेंगे।
पहले टेस्ट मैच में कैसा रहा था ओ’रूर्के का प्रदर्शन
ओ’रूर्के की बात करें तो पहले टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। गेंदबाजी के दौरान वह पहली पारी में विकेट नहीं ले पाए थे। वहां उन्होंने 13 ओवर में 2 की इकॉनमी रेट से 26 रन खर्च किए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 10 ओवर में 28 रन खर्च करके 3 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। ओ’रूर्के अब तक न्यूजीलैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। अब दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह प्लेइंग XI में किसे शामिल किया जाता है ये देखना दिलचस्प होगा।
न्यूजीलैंड ने दर्ज की थी आसान जीत
न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो उस मुकाबले को कीवी की टीम ने तीन दिनों में ही अपने नाम कर लिया था। जिम्बाब्वे ने उस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 307 रन बनाकर 158 रनों की बढ़त हासिल की। एक वक्त इस मैच में जिम्बाब्वे पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन दूसरी पारी में मेजबान टीम 165 रन बनाकर पारी की हार को टालने में कामयाब रही और उन्होंने न्यूजीलैंड के सामने 8 रनों का टारगेट रखा, जिसे कीवी टीम ने 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट