चोटिल नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रिटोरियस हुए आरआर में शामिल..
चोटिल नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रिटोरियस हुए आरआर में शामिल..

जयपुर, । चोटिल नितीश राणा IPL 2025 से बाहर हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज लुआन ड्रे प्रीटोरियस को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। प्रीटोरियस 30 लाख रुपए के बेस प्राइज के साथ RR की टीम के साथ जुड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 में सफर समाप्त हो चुका है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि उन्हें लीग स्टेज के बचे दो और मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में इस विदेशी खिलाड़ियों को वह अगले सीजन के लिए टेस्ट कर सकते हैं।
आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने नितीश राणा की जगह लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है, जो चोट के कारण टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 33 टी20 मैच खेले हैं और 97 के उच्चतम स्कोर के साथ 911 रन बनाए हैं। वह आरआर में अपने बेस प्राइस 30 लाख रुपए में शामिल होंगे। बता दें, काफ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर होने वाले नीतिश राणा ने इस सीजन 11 मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 217 रन निकले, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
कौन हैं लुआन ड्रे प्रीटोरियस?
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस साउथ अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हाल ही में एसए20 के दौरान अपनी पावर-हिटिंग स्किल्स के जरिए हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। प्रीटोरियस ने 33 टी20 मैच खेले हैं और 911 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 97 रहा है, जो इस साल की शुरुआत में एसए20 टीम पार्ल रॉयल्स के लिए उनके डेब्यू पर आया था। वह एसए20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने 12 पारियों में 166.8 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट