घर बैठे बनवाएं अपना लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस, ये स्टेप फॉलो किए तो घर पर हो जाएगा डिलीवर…
घर बैठे बनवाएं अपना लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस, ये स्टेप फॉलो किए तो घर पर हो जाएगा डिलीवर…

अगर आप भारत में कोई गाड़ी चला रहे हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है और इसके लिए भारी जुर्माना लगाया जा सकता है या सजा भी हो सकती है। अगर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है तो अब यह काम पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। अब आपको RTO ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत भी नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस पा सकते हैं। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस दो चरणों में बनता है। सबसे पहले लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है, जिसे पाने के बाद ही परमानेंट लाइसेंस बनवाया जा सकता है। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।
ऑनलाइन लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
- सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
- ऑनलाइन टेस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नए पोर्टल पर पहुंचेंगे जहां सारथी पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने राज्य का चुनाव करें।
- अब Apply for Learner Licence के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Applicant with Aadhaar विकल्प चुनें।
- आधार नंबर या वर्चुअल ID एंटर करें और मोबाइल नंबर पर आया OTP डालें।
- अपनी जानकारी जैसे नाम, पता वगैरह भरें।
- पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और एज सर्टिफिकेट (आयु प्रमाण) जैसे डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और आवेदन नंबर को सुरक्षित रखें। इसके बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा।
ऑनलाइन लर्नर लाइसेंस टेस्ट कैसे दें?
- सारथी पोर्टल पर जाकर Online LL Test (STALL) पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।
- अब आप ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हैं।
अगर आप इस टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन मिल जाएगा। यह लाइसेंस ट्रेनिंग के रूप में गाड़ी चलाने की अनुमति देता है। कुछ राज्यों में इसे आपके घर पर प्रिंट करके भेज दिया जाएगा।
पक्का ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिलेगा?
लर्निंग लाइसेंस मिलने के तय वक्त बाद आपको अपने नजदीकी RTO में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। इसके लिए आपको अपने साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस रसीद ले जानी होगी। अगर आप टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपका पक्का ड्राइविंग लाइसेंस आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट