गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में दमदार एक्शन करते नजर आयेंगे अंशुमान पुष्कर…

गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में दमदार एक्शन करते नजर आयेंगे अंशुमान पुष्कर…

मुंबई, 12 जुलाई। अभिनेता अंशुमान पुष्कर गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में दमदार एक्शन करते नजर आयेंगे। अंशुमान पुष्कर, बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वह इस फिल्म में अपने दमदार एक्शन से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं। अपनी गहरी स्क्रीन प्रेजेंस के लिए पहचाने जाने वाले अंशुमान ने इस फिल्म के लिए अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर जाकर दिल दहलाने वाले एक्शन किया है।
अंशुमान ने कहा, “यह पहली बार था जब मैंने इतना इंटेंस एक्शन किया, और सच बताऊं तो थोड़ी बहुत चोटें लगीं लेकिन मज़ा बहुत आया! चाहे वह करीब से मुक्केबाज़ी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचकर भागना हो या फिर हाई-स्पीड कार दौड़ाना।हो, मैंने हर पल को पूरी तरह जिया।”
अंशुमान ने कहा, “मैंने इस तरह की फिल्में देखकर और उनका बड़ा फैन बनकर बचपन बिताया है, जहां हर एक्शन सीन में जोश आता है और आप सीट से चिपककर देखते हैं। हां, सभी सुरक्षा इंतज़ाम और सावधानियां रखी गई थीं, लेकिन एक्शन करना हमेशा रिस्की होता है, एक छोटी सी गलती भी बड़ा नुकसान कर सकती है। फिर भी, इसका जो एक्साइटमेंट होता है, उसे छोड़ना मुश्किल है।”
अंशुमान ने बताया, “मुझे याद है एक दिन जब बहुत इंटेंस एक्शन सीन शूट हो रहा था, तब राज भाई मुस्कुराते हुए मेरे पास आए और बोले, ‘बचपन वाली धिशूम-धिशूम फाइट्स का आज फायदा मिल गया।’ और हां, बंदूकें संभालने का मेरा ज्ञान भी काफी बढ़ गया है।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button