गूगल ने 10 फीसदी कर्मचा‎रियों की छंटनी की घोषणा की -कंपनी की परिचालन दक्षता को बढ़ाने के ‎लिए ‎लिया फैसला…

गूगल ने 10 फीसदी कर्मचा‎रियों की छंटनी की घोषणा की -कंपनी की परिचालन दक्षता को बढ़ाने के ‎लिए ‎लिया फैसला…

नई ‎‎दिल्ली,। सीईओ सुंदर ‎पिचाई ने गूगल में 10 फीसदी कर्मचा‎रियों की छंटनी की घोषणा की है। इसका उद्देश्य संगठनात्मक पुनर्गठन कर कंपनी की परिचालन दक्षता को बढ़ाना है। यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने ऐसा कदम उठाया है। इस बार कंपनी ये छंटनी मैनेजमेंट रोल से कर रही है। उन्‍होंने बताया ‎कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रोडक्‍ट‍ि‎विटी बढ़ाना है। पहले गूगल ने 6 फीसदी कर्मचा‎रियों की छंटनी की थी। इन परिवर्तनों के साथ तकनीकी दिग्गज उत्पादकता में सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता में निवेश के तरीके और संचालन को अधिक अनुकूलित करने की खोज कर रहे हैं। गूगल का रीस्‍ट्रक्‍चर, दूसरे तकनीकी दिग्गजों को भी प्रे‎रित‎ कर रहा है। इस नए दौर में गूगल की योजनाएं अदभुत उच्चतम तकनीकी मानकों को अपनाने के लिए दरारबंदी को पुनर्योजित करने की ओर बढ़ रही है।

दीदार हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button