गुटेरेस ने की पाकिस्तान में हुए हमले की निंदा…

गुटेरेस ने की पाकिस्तान में हुए हमले की निंदा…

संयुक्त राष्ट्र, 23 नवंबर । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए घातक हमले की कड़ी निंदा की है।
गौरतलब है कि बंदूकधारियों द्वारा गुरुवार को तीन यात्री वाहनों को निशाना बनाकर किए गए हमले में कथित तौर पर कम से कम 42 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हुए हैं।
श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संरा महासचिव ने कहा है कि नागरिकों के खिलाफ हमले अस्वीकार्य हैं।
श्री गुटेरेस ने पीड़ितों के परिवारों और पाकिस्तान सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से इस हमले की जांच कराने और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराये जाने का आवाहन किया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button