गले लगाकर भावनात्मक सुकून देती है सैमी वुड, कमाती है लाखों…
गले लगाकर भावनात्मक सुकून देती है सैमी वुड, कमाती है लाखों…
लंदन, 41 वर्षीय सैमी वुड अपने अनोखे पेश की वजह से चर्चाओं में है। ब्रिटेन के बेडफोर्ड की रहने वाली सैमी एक प्रोफेशनल कडल थेरेपिस्ट हैं, जो लोगों को गले लगाकर न सिर्फ उन्हें भावनात्मक सुकून देती हैं, बल्कि इससे अच्छा-खासा पैसा भी कमाती हैं। सैमी का मानना है कि गले लगना इंसानी ज़रूरत है और इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। साल 2024 में उन्होंने अपनी इस सेवा की शुरुआत की थी। एक घंटे के कडल सेशन के लिए वह 65 पाउंड यानी करीब 7,000 रुपये और 90 मिनट के सेशन के लिए 85 पाउंड यानी करीब 9,000 रुपये चार्ज करती हैं। सैमी बताती हैं कि उनके क्लाइंट्स में 20 साल के युवा से लेकर रिटायर हो चुके बुज़ुर्ग तक शामिल हैं। कोई अकेलापन मिटाने, कोई भावनात्मक ज़ख्म भरने, तो कोई सिर्फ एक प्यारे स्पर्श की चाह में उनसे संपर्क करता है। उन्होंने बताया कि गले लगने से शरीर में ऑक्सिटोसिन और सेरोटोनिन जैसे खुशी के हार्मोन बढ़ते हैं, जबकि तनाव का हॉर्मोन कॉर्टिसॉल घटता है। यह वही एहसास होता है जो मां और बच्चे के रिश्ते में देखने को मिलता है। सैमी हर सेशन से पहले कंसेंट फॉर्म साइन करवाती हैं, जिसमें साफ लिखा होता है कि सेशन के दौरान क्या ठीक है और क्या नहीं। उनका उद्देश्य है एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण माहौल देना, जहां लोग बिना जजमेंट के अपने जज़्बात ज़ाहिर कर सकें। वह कॉन्शियस कनेक्टेड टच नाम से एक वर्कशॉप भी चलाती हैं, जहां 10 लोग एक बार में कडल पडल सेशन में शामिल होकर तकियों और कंबलों के बीच अपनापन महसूस करते हैं।
सैमी मानती हैं कि आज के डिजिटल युग में इंसान भले ही ऑनलाइन कनेक्ट हो, मगर असली जुड़ाव यानी मानवीय स्पर्श की कमी सबको खलती है। उन्होंने 2024 में बेडफोर्ड सिटी सेंटर में फ्री हग्स अभियान की शुरुआत की थी, जहां एक दिन में उन्होंने 100 लोगों को गले लगाया था। उनका मानना है कि सिर्फ गले लगाना ही नहीं, आंखों में आंखें डालकर बात करना, मुस्कुराना या हल्की बातचीत भी रिश्तों में गर्मजोशी लाती है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट