-खुलते ही 200 अंक गिरा सेंसेक्स; निफ्टी में भी हल्की गिरावट…

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

-खुलते ही 200 अंक गिरा सेंसेक्स; निफ्टी में भी हल्की गिरावट…

मुंबई, 21 मार्च । अमेरिकी ट्रेड टैरिफ चिंताओं के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट की वजह से घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के शुक्रवार को गिरावट में खुले। तीस शेयरों वाल बीएसई सेंसेक्स लगभग 200 अंक की गिरावट लेकर 76,155 पर खुला। यह 74.30 अंक की गिरावट लेकर 76,273 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी 23,168.25 अंक पर लाल निशान में खुला। यह 12.10 अंक गिरकर 23,178 पर चल रहा था। निवेशक आज के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों की चाल के अलावा प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत के घटनाक्रम पर भी नज़र रखेंगे। इसके लिए चर्चा अगले सप्ताह शुरू होने वाली है। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिसम टीसीएस, एचसीएल टेक, टाइटन, जोमैटो, टेक महिंद्रा, एयरटेल, एचडीएफ़सी बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स के शेयर में प्रमुख रूप से गिरावट देखने को मिल रही है। एफआईआई ने गुरुवार को 3,239.14 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सत्र के दौरान 3,136.02 करोड़ रुपये मूल्य के भारतीय शेयर बेचे। पिछले कारोबादि ‎दिन बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 1.19 फीसदी चढ़कर 76,348.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.24 फीसदी बढ़कर 23,190.65 पर बंद हुआ था। वहीं अमेरिकी बाजार गुरुवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों दरों को स्थिर रखने के बाद आई तेजी को बरकरार रखने में विफल रहे। एसएंडपी 500 0.22 प्रतिशत गिरकर 5,662.89 पर बंद हुआ, नैस्डैक कंपोजिट 0.33 प्रतिशत गिरकर 17,691.63 पर बंद हुआ और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.03 प्रतिशत गिरकर 41,953.32 पर बंद हुआ। एशिआई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 0.27 प्रतिशत ऊपर रहा। जापान का निक्केई 225 भी 0.49 प्रतिशत और टॉपिक्स 0.68 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 प्रतिशत नीचे चल रहा था और स्मॉल-कैप कोसडैक 0.62 प्रतिशत नीचे रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.53 प्रतिशत की गिरावट आई और चीन मेनलैंड का सीएसआई 300 0.19 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहा था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button