कौशांबी में कार पेड़ से टकरायी, चार मरे…
कौशांबी में कार पेड़ से टकरायी, चार मरे…

कौशांबी, 04 मई। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बारात से लौट रही कार के पेड़ से टकराने के कारण उसमे सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुये मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायल के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नगर पंचायत चायल के दरियापुर मोहल्ला निवासी दौलत सिंह की बेटी के विवाह समारोह में दूल्हा पक्ष की ओर से बारात में शामिल होने गये पांच बाराती एक कार से देर रात प्रयागराज लौट रहे थे कि पिपरी क्षेत्र में गुंगवा की बाग के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में सुनील कुमार पटेल (35), रविकुमार (38),चंद बदन (38) और एयरफोर्स कर्मी विकास कुमार की मृत्यु हो गई जबकि कार चालक अमित कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया। अमित कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट