कलर येलो प्रोडक्शंस ने बनाई दिलों में खास जगह..
कलर येलो प्रोडक्शंस ने बनाई दिलों में खास जगह..
मुंबई,। भारतीय सिनेमा में कलर येलो प्रोडक्शंस (सीवाय) ने एक प्रभावशाली पहचान बनाई है। सार्थक कहानियों के अनूठे मेल से इस प्रोडक्शन हाउस ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। भारत की हार्टलैंड स्टोरीज को मुख्यधारा में लाने का उद्देश्य रखने वाला यह प्रोडक्शन हाउस बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही समीक्षकों की प्रशंसा भी बटोरता रहा है। कलर येलो की सफलता का सफर 2011 में आई फिल्म तनु वेड्स मनु से शुरू हुआ। इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर उस समय के बॉक्स ऑफिस के मापदंड बदल दिए। इसके सीक्वल तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने उम्मीदों से कई ज्यादा 250 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी क्रम में रांझणा जैसी फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 85 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, तुम्बाड ने हॉरर शैली को नए सिरे से परिभाषित करते हुए कल्ट स्टेटस हासिल किया। हाल ही में तुम्बाड की पुनः रिलीज़ ने दर्शकों के साथ लंबे समय तक जुड़ाव बनाए रखने की सीवाय की क्षमता को फिर से साबित किया। कलर येलो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी एक खास जगह बनाई है। हसीन दिलरुबा और उसके सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा ने नेटफ्लिक्स पर धूम मचाई और 22 देशों में टॉप 10 में जगह बनाई। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस सफलता ने न केवल नई आय के स्रोत खोले, बल्कि दर्शकों के बदलते रुझानों के साथ कदम मिलाने की सीवाय की क्षमता को भी उजागर किया। बॉलीवुड से परे, कलर येलो ने मराठी सिनेमा में भी उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। आत्मा पम्फलेट और झिम्मा 2 जैसी सफल फिल्मों के बाद, प्रोडक्शन हाउस अब अपनी तीसरी मराठी फिल्म फसक्लास दाभाड़े की रिलीज़ के लिए तैयार है। इस क्षेत्रीय विस्तार ने भारतीय सिनेमा के हर कोने तक सीवाय की पहुंच को मजबूत किया है। आने वाले प्रोजेक्ट्स में कलर येलो की फिल्म नखरेवाली शामिल है, जो वैलेंटाइन डे 2025 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा, आनंद एल राय तेरे इश्क में के साथ निर्देशन में वापसी करेंगे, जिसमें धनुष मुख्य भूमिका में होंगे। आनंद एल राय का कहना है, हमारी हर कहानी का लक्ष्य दर्शकों के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाना है। चाहे वह बॉलीवुड की कोई क्लासिक हो या क्षेत्रीय कहानी, हम हर बार जीवन के सार को पकड़ने का प्रयास करते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट