करियर में पहली बार सितारे ज़मीन पर के जरिए सीक्वल कर रहे हैं आमिर खान…

करियर में पहली बार सितारे ज़मीन पर के जरिए सीक्वल कर रहे हैं आमिर खान…

मुंबई, 07 मई । बॉलीवुड के जानेमाने स्टार और फिल्मकार आमिर खान अपने तीन दशक से अधिक लंबे सिने करियर में पहली बार सितारे ज़मीन पर के जरिए सीक्वल में काम कर रहे हैं।
‘सितारे ज़मीन पर’ का पोस्टर आते ही लोगों को इस मच बहुतप्रतीक्षित फिल्म की पहली झलक मिल गई है। इससे फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है, और सबसे बड़ी बात यह है कि आमिर खान काफी समय बाद बड़े पर्दे पर इस फिल्म के जरिए लौट रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जिस तरह पहली फिल्म लोगों के दिलों में खास जगह रखती है, वैसे ही ये आमिर खान के करियर की पहली सीक्वल फिल्म है और वह भी पहली बार।
आमिर खान ने अब तक कभी किसी फिल्म का सीक्वल नहीं किया। भारतीय सिनेमा जगत को कई ब्लॉकबस्टर देने के बावजूद वो किसी भी सीक्वल का हिस्सा नहीं बने, लेकिन सितारे ज़मीन पर उनकी फिल्मोग्राफी की पहली सीक्वल फिल्म होगी, जो इसे और भी खास बना देती है।
सितारे ज़मीन पर, 2007 में आई तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है। सितारे ज़मीन पर के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है। इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान लॉय ने दिया है। इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रवि भगचंदका भी निर्माता के तौर पर जुड़े हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button