कमला बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 7 लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई की कमला बिल्डिंग में लगी भीषण आग में 7 लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई, 22 जनवरी। मुंबई में भाटिया अस्पताल के पास कमला बिल्डिंग में शनिवार को सुबह लगी आग 6 घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने बुझा दी है लेकिन इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 15 घायलों का इलाज नायर, भाटिया , कस्तुरबा व जसलोक अस्पताल में जारी है। घायलों में से 3 की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। पुलिस के अनुसार दक्षिण मुंबई में मशहूर भाटिया अस्पताल के पास 20 मंजिला कमला बिल्डिंग के 18वें तल पर सुबह 7.30 बजे आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है।

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने बताया कि आग की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड व मुंबई नगर निगम के अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य किया है। इस घटना की जांच की जाएगी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है। मुंबई नगर निगम की महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि यहां शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की प्राथमिक जानकारी मिली है। घटना की जांच की जाएगी और दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी। महापौर ने कहा कि मुंबई के रिलायंस, वोकहार्ट जैसे अस्पतालों में इस घटना के घायलों को भर्ती नहीं किया था, इसलिए इसकी भी जांच की जाएगी।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मालगाड़ी के 15 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनों का रूट बदला

Related Articles

Back to top button