ईरान ने यमन पर हमले की खबर को बताया गलत, कहा- अमेरिकी हवाई हमले में कोई नहीं मारा गया…

ईरान ने यमन पर हमले की खबर को बताया गलत, कहा- अमेरिकी हवाई हमले में कोई नहीं मारा गया…

तेहरान,। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, हाल ही में यमन पर हुए अमेरिकी हवाई हमले में कोई ईरानी कर्मी नहीं मारा गया। यह एजेंसी इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) से करीबी तौर पर जुड़ी हुई है।

यह बयान यमन के सूचना मंत्री मोअम्मर अल-एरियानी द्वारा किए गए दावे के जवाब में आया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था कि मंगलवार को हुए अमेरिकी हमले में हूती समूह के 70 सदस्य मारे गए थे, जिनमें वरिष्ठ फील्ड कमांडर और आईआरजीसी के ईरानी विशेषज्ञ भी शामिल थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह हमला लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेइदाह के तटीय क्षेत्र अल-फजाह में हूती समूह को निशाना बनाकर किया गया था।

तस्नीम ने इस रिपोर्ट को झूठा करार देते हुए कहा कि यमन में ईरानी सेना की शहादत के बारे में जारी की गई रिपोर्ट सही नहीं है। तस्नीम के रिपोर्टर की जांच से पता चलता है कि यह दावा गलत है और यमन में कोई ईरानी शहीद नहीं हुआ है।

तस्नीम ने कहा कि यह झूठी खबर पश्चिम एशिया क्षेत्र में तनाव बढ़ाने के उद्देश्य से ईरान विरोधी मनोवैज्ञानिक युद्ध के अनुरूप लगती है। इसने ईरानी अधिकारियों के पिछले बयानों को भी दोहराया, जिसमें कहा गया था कि हूती बल अमेरिका और इजरायल से स्वतंत्र रूप से लड़ रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को यमन के उत्तरी शहर सादा में अमेरिकी बलों के हवाई हमलों ने एक सौर ऊर्जा स्टोर और एक घर को निशाना बनाया, जिसमें चिकित्सकों के अनुसार कम से कम एक व्यक्ति मारा गया और चार अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी ने सिन्हुआ ने बताया कि चिकित्साकर्मियों ने हताहतों की संख्या को प्रारंभिक बताया है। साथ ही कहा कि नागरिक सुरक्षा दल पश्चिमी सादा शहर के हाफसिन क्षेत्र में लक्षित स्थलों पर आग बुझाने और पीड़ितों की तलाश करने के लिए काम कर रहे थे।

इससे पहले हूती समूह ने अमेरिका के इस दावे का खंडन किया था कि लाल सागर के बंदरगाह शहर होदेइदाह में उसके सैन्य नेताओं की बैठक को निशाना बनाकर अमेरिकी हवाई हमला किया गया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button