इंटीग्रल हॉस्पिटल द्वारा फतेहपुर खेमरई गांव में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन..
इंटीग्रल हॉस्पिटल द्वारा फतेहपुर खेमरई गांव में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन..
फतेहपुर खेमरई गांव लखनऊ।

3अगस्त 2024।इंटीग्रल हॉस्पिटल, IIMSR, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी द्वारा आई-कैन” (Integral Community Awareness Network) परियोजना के अंतर्गत फतेहपुर खेमरई गांव में स्तनपान सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में MBBS इंटर्न्स और मेडिकल सोशल वर्कर समीना द्वारा स्थानीय महिलाओं को स्तनपान के महत्व, नवजात की पोषण संबंधी आवश्यकताओं, तथा प्रसव के बाद की देखभाल के विषय में जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान यह बताया गया कि जन्म के पहले घंटे में माँ का दूध नवजात के लिए अत्यंत लाभकारी होता है और इससे शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। कार्यक्रम में लगभग 80 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और खुले संवाद में भाग लेकर अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में प्राकृतिक पोषण की समझ को बढ़ाना और मातृत्व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इंटीग्रल हॉस्पिटल की यह पहल ग्रामीण समुदाय के स्वास्थ्य सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट