आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा, 18 दिसंबर। सेक्टर अल्फा दो आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पर गुरुवार की रात हमला किया गया। उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई। पीड़ित ने चुनावी रंजिश में हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष जितेंद्र मावी के मोबाइल पर गुरुवार रात सेक्टर में ही रहने वाले अमित नागर ने कॉल कर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में पांच लोगों को उम्रकैद
इसका विरोध करने पर अमित नागर ने 10-12 अज्ञात लोगों के साथ उन पर हमला कर दिया। पीड़ित ने भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित का आरोप है कि चुनावी रंजिश में उन पर हमला किया गया है।
आरोप है कि कुछ दिनों पहले उन्होंने सेक्टर में अवैध रूप से लगी ठेली को हटवा दिया था। इस बात को लेकर भी आरोपी अमित नागर और उसके साथी पीड़ित से नाराज थे। पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी अमित नागर समेत 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि नामजद आरोपी अमित नागर निवासी इमलिया व उनके साथी सोनू निवासी ग्राम रायपुर बांगर व विनय वर्मा निवासी पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सेक्टर जीटा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी से चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की